शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता-बल्दीराय/सुल्तानपुर

0 355

- Advertisement -

*शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता*
बल्दीराय/सुल्तानपुर

रिपोर्ट-इम्तियाज खान

- Advertisement -

शिक्षक कभी भी सेवा निवृत्त नही होता है।जहाँ सेवाकाल में वह बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें हर तरह से योग्य बनाता है वही सेवानिवृत्त के बाद समाज मे अपने अमूल्य योगदान को देकर समाज मे आपसी भाईचारे का संदेश देता है।-खण्ड शिक्षा अधिकारी रामकुमार 

उक्त बातें मुख्यालय स्थित बी आर सी भवन में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी रामकुमार ने बतौर मुख्यअतिथि कही।उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक जीवन पर्यन्त समाज मे अपने अमूल्य योगदान देकर समाज मे ब्याप्त कुरीतियों को दूर कर एक स्वच्छ समाज की स्थापना करता है।उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों से स्कूलों में समय समय पर योगदान देने का अनुरोध भी किया।साथ ही शिक्षकों को भी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिये कठिन परिश्रम कर बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिये प्रोत्साहित भी किया।प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक हमेसा से समाज मे दसा व दिशा तय करता आया है।बिकास खण्ड में इसी साल 7 सेवानिवृत्त शिक्षकों रियायत उल्ला,श्रीमती शांती देवी,मुस्ताक अहमद,अहोरवा दीन पाठक,बृजमोहन सिंह,जगदेव सिंह ,मोहम्मद इब्राहीम को उ0 प्र0 प्रा0 शि संघ के तत्वावधान में अंग बस्त्र व धार्मिक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मंत्री हीरालाल,सह समन्वयक रमाकांत मिश्र, राम अनुज तिवारी,जाने आलम,अखिलेश सिंह,रोहित यक़दव , अनुदेशक संघ अध्यक्ष निर्भय सिंह समेत सुरेश सिंह,अमान उल्ला खां,जितेंद्र सिंह,संजय यादव,प्रतिभा सिंह ,अंजलि, शहनाज आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद ओझा ने किया।