डीसीएम्  व बाईक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत -जौनपुर

0 188

- Advertisement -

डी सी एम्  व बाईक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

जौनपुर। बरसठी के मिया चक से 2 किलोमीटर दूर खोइरी स्कूल के पहले डी सी एम और बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस 100 तथा बाइक के साथ साथ बी सी एम् को भी थाने लाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पश्चिम दिशा से आ रही डी सी एम् विपरीत दिशा से जा रहा बाइक सवार जिसकी रफ्तार काफी तेज थी संत संतुलन बिगड़ने के कारण सीधे डी सी एम से जा भिड़ा डीसी एम की रफ्तार भी तेज बताई जा रही। मृतक की जामा तलाशी में उसके जेब से ड्राइविंग लाइसेंस दो एटीएम कार्ड मोबाइल तथा कुछ रुपए मिले ड्राइविंग लाइसेंस पर मृतक का नाम विवेक कुमार यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी प्रकार डी थाना मछली शहर जौनपुर लिखा हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। बाइक सुपर स्प्लेंडर यू पी 64 ए के 4189 तथा डी सी एम का नंबर यू पी 64 एच 6681 है। थाना प्रभारी विरेंद्र बरवार ने बताया कि परिजनों के आने के बाद उनके द्वारा शिनाख्त के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।