उचक्के ने दर्शन करने गई महिला की उड़ाई गले की चैन- जौनपुर
उचक्के ने दर्शन करने गई महिला की उड़ाई गले की चैन
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के समीप स्थित समहट बाबा मंदिर पर रविवार के दिन दर्शन पूजन करने गई महिला की चैन पलक झपकते ही उचक कोने गले से उड़ा दी। काफी खोजबीन के बाद उस महिला उचक्के का सही पता नहीं चला।
बीबनमऊ गांव निवासी कमला देवी अपने बेटे कृष्णा चंद्र के साथ समहट बाबा मंदिर पर दर्शन पूजन करने के लिए आई थी और लाइन में खड़ी थी पीछे कुछ महिलाओं का झुंड भी लाइन में खड़ी थी। दर्शन पूजन करने के बाद जब कमला ने अपने गले की चैन देखा तो चैन गायब थी पीछे लाइन में लगी महिलाओं को देखा तो महिला भी गायब थी वहीं रोने लगी देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठा हो। बेटा शहीद वहां मौजूद अन्य लोगों ने उस महिला की काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला