अयोध्या-बीकापुर तहसील में स्थित पूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला

कर्मचारी काम करने के बजाय वसूली और कानून बताने में माहिर

0 173

- Advertisement -

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या

बीकापुर तहसील में स्थित पूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला

 

- Advertisement -

। केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार जहां गरीब तबके के प्रत्येक परिवार को राशन उपलब्ध कराने का ढिंढोरा पीट रही है वही भ्रष्टाचारी अपने खेल में सरकार के मिशन को फेल कर रहे हैं गरीब अपना हक पाने के लिए जमीन और आसमान का चक्कर लगा रहा है खाद्यान्न विभाग बीकापुर के बाबू व कंप्यूटर संचालक की हेरा फेरी के चलते राशन कार्ड धारकों का नाम कंप्यूटर से अचानक गायब हो जाता है और वह राशन के लिए दरददर भटक रहे हैं सुबह 10:00 बजे से सायकाल तक सप्लाई ऑफिस बीकापुर पर राशन कार्ड  ठीक  कराने के लिए लोगो की भीड़   लगी रहती हैऔर  कार्डधारक एडी से चोटी तक की ताकत लगा देता है लेकिन वहां बैठा बाबू धन उगाही की लालच में कार्ड धारको का नाम सही नहीं कर रहा है ग्राम पंचायत हरिनाथ पुर निवासी रामजन्म निषाद का आरोप है कि मेरे राशन कार्ड का कंप्यूटर फाइल से कुछ नाम काट दिए गए हैं पूछने पर बताया गया कि आधार के अभाव में नाम कट गया होगा ऐसा करो कि फिर से ऑनलाइन करवा दो तो नाम जुड़ जाएगा  और राशन मिलने लगेगा आज लगभग 1 माह पूर्व राशन कार्ड ऑनलाइन करवाकर उसकी फोटो कॉपी कंप्यूटर बाबू को दे दिया लेकिन एक माह बीत गया अभी तक खाद्यान्न विभाग के कर्मचारियों द्वारा कंप्यूटर फीडिंग नहीं की गई जिसके कारण हमें राशन नहीं मिल पा रहा है सप्लाई ऑफिस में बैठे बाबू नसीर अहमद ने कहा कि अभी साइड बंद है दो-तीन दिन में पता कर लेना सप्लाई ऑफिस के इस कारनामे से हजारों लोग आए दिन ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं और अपना हक पाने से कोसों दूर देखे जा रहे हैं।

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 99 8457 6505