अयोध्या-खलियान को घेरकर दबंगों द्वारा तालाब बना कर किया जा रहा है मत्स्यपालन का धंधा, SDM ने दिया जांच के आदेश,मामला कोतवाली बीकापुर के सीतानगर गांव का

0 484

- Advertisement -

मनोज तिवारी रिपोर्ट अयोध्या

*अयोध्या-खलियान को घेरकर दबंगों द्वारा तालाब बना कर किया जा रहा है मत्स्यपालन का धंधा,

- Advertisement -

*SDM ने दिया जांच के आदेश,

*मामला कोतवाली बीकापुर के सीतानगर गांव कानगर पंचायत बीकापुर भ्रष्टाचार के दलदल से नहीं पा रहा उबर

बताते चलें कि नगर पंचायत बीकापुर के एक नवीन परती की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवा कर खाली कराई जानी के संबंध में गांव के मोहम्मद फरीद ने उप जिला अधिकारी बीकापुर को सौंपा प्रार्थना पत्र

पीड़ित सीतानगर कोतवाली बीकापुर अयोध्या का निवासी हैं

(मोहम्मद फरीद पीड़ित)

पीड़ित का क्या है आरोप-////-

सीका गांव मे गाटा संख्या 136 नवीन परती वह गाटा संख्या 137 खलिहान खाते में राजस्व अभिलेखों में अंकित है गाटा संख्या 137 खलियान को घेरकर तालाब बना लिया तथा तथा गाटा संख्या 137 खलिहान की भूमि को घर का तालाब बना लिया एवं मत्स्य पालन कर रहे हैं वह नवीन परती की भूमि गाटा संख्या 136 में अवैध निर्माण का कब्जा कर रहे हैं । पीड़ित ने बताया कि विपक्षी मोहम्मद जावेद पुत्र मंसूर खान निवासी सीता नगर पंचायत बीकापुर अयोध्या द्वारा अनाधिकृत रूप से अवैध कब्जा बाद क्रमण गांव सभा नगर पंचायत की भूमि पर दिया गया है जिसकी शिकायत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा से शिकायत की गई

क्या कहती हैं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा —

पीड़ित द्वारा शिकायत मिलने के बाद मामले को रुकवा दिया गया है

वही शिकायत कर्ता ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर के बड़े बाबू द्वारा झूठा वास्तविक तत्वों को छिपाकर नगर पंचायत को गुमराह किया हैं

क्या कहते है उप जिलाधिकारी बीकापुर –

मामला संज्ञान में है तहसीलदार बीकापुर ,अधिशासी अधिकारी बीकापुर को राजस्व टीम के साथ जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या