अमेठी।राहुल गांधी ने फिर किया नरेन्द्र मोदी के ऊपर हमला कहा गया 2 करोड़ युवाओ का रोजगार

0 155

- Advertisement -

अमेठी।राहुल गांधी ने फिर किया नरेन्द्र मोदी के ऊपर हमला कहा गया 2 करोड़ युवाओ का रोजगार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज राहुल गांधी ने गौरीगंज के नंदमहर और जगदीशपुर के रानीगंज में जनसभा में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के ऊपर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार में किसानों गरीबो के ऊपर अन्याय हुआ है और हम लेकर आये हैं किसानों और गरीब तबके के लोगो के लिए न्याय योजना जिसमे गरीब और किसान परिवार की महिलाओं के खाते में 6000 रुपया हर महीने की एक तारीख को आ जायेगी।और इस तरह से हमारी सरकार साल के 72000 गरीब महिलाओं के खाते में जाएगी।राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की पांच साल पहले मोदी जी आये, उन्होंने वादा किया था कि हम हर बैंक अकाउंट में 15 लाख देंगे।

राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोटबन्दी कर हिंदुस्तान के लोगो को लाइन में खड़ा किया।और वहीँ पर GST को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो ये गब्बर सिंह टैक्स लागू किया, जिससे व्यापार तबाह हो गए।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते है कि अमेठी में काम नही किया हमने क्या किया देखे 6 नेशनल हाइवे, सीआरपीएफ, पेट्रोलियम इंस्टीयूट,गौरीगंज में फ्लाई ओवर,ट्रिपल आईटी को बनवाया।

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान पेपर मिल को नरेन्द्र मोदी ने बाहरभेज दिया अमेठी से 50 कारखाने नरेंद्र मोदी ने आपके हाथ चोरी करके यहा से हटा दी और मेगाफ़ूड पार्क जैसी योजना को यहा से बदले की भावना से यहा से उठा ले गये।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम देश के किसानों का कर्जा माफ करेंगे।

अबकी बार अगर हमारी सरकार बनी तो विधानसभा व लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

सरकार बनने के बाद नया कानून बनाएंगे जिसमे कर्जा न देने वाले को जेल नही जाना पड़ेगा।