अमेठी।युवक के अनोखे प्रचार पर जब रुका प्रियंका का काफिला
अमेठी।युवक के अनोखे प्रचार पर जब रुका प्रियंका का काफिला
अमेठी।ऐसे ही अमेठी कांग्रेस का गढ़ नहीं कहा जाता है यहां के लोगों के दिलों और दिमाग में कांग्रेस और गांधी परिवार बसता है चिलचिलाती धूप में जोश और जज्बे के साथ कांग्रेस के बैनर पोस्टर से सजी साइकिल व कांग्रेस का ड्रेस पहनकर अमेठी का एक युवक लोकसभा के गली कूंचों में कांग्रेस का प्रचार करते सफर कर रहा है।
ज्ञात हो कि प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली से अमेठी आ रही थी।तभी रास्ते मे प्रियंका गांधी वाड्रा की नजर जब इस युवक और कांग्रेस से सजी साइकिल पर पड़ी तो प्रियंका गाँधी अपनी गाड़ी रुकवाकर उस युवक से मुलाकात करने उसके पास पहुंची और कांग्रेस और गाँधी परिवार के प्रति उस युवक में समर्पित जज्बे को सलाम किया इतना ही नहीं प्रियंका जी ने युवक के मोबाइल में सेल्फी और फोटो भी खिंचवाई लगभग 10 मिनट तक प्रियंका गांधी का काफिला उस युवक के पास रुका और प्रियंका गांधी ने उस युवक से काफी देर तक बातें भी की।
युवक का नाम वकील है उसका कहना है कि उसने यह साइकिल खुद ही बनाई है और अमेठी डीएम से कांग्रेस जिला अध्यक्ष के माध्यम से प्रचार के लिए पास भी बनवाया है।
क्या कहना है युवक वकील का-
“अंधभक्त तो नहीं है लेकिन मैं कांग्रेस के प्रति समर्पित हूं और कांग्रेस का रक्त मेरे खून में बहता है मेरे खानदान में सभी कांग्रेसी ही रहे है।”
7 दिन के लिए बने प्रचार पास को लेकर यह युवक अपनी साइकिल के साथ अमेठी लोकसभा क्षेत्र में लगातार जगह-जगह भ्रमण करके राहुल गांधी का प्रचार कर रहा है प्रचार में लोगों को एक लोंग खिलाकर कांग्रेस के लिए हाथ के पंजे पर वोट मांग का दिख रहा है।