अमेठी।मतदान एवं मतगणना के एक दिवस पूर्व से बन्द होगी मदिरा की दुकानें-जिलाधिकारी

0 145

- Advertisement -

अमेठी।मतदान एवं मतगणना के एक दिवस पूर्व से बन्द होगी मदिरा की दुकानें-जिलाधिकारी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 राममनोहर मिश्र ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न निर्वाचन में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दिनांक 04 मई 2019 को सांय 05ः00 बजे से दिनांक 05 मई 2019 को मतदान समाप्ति तक मतगणना के सम्पूर्ण दिवस जनपद अमेठी की समस्त आबकारी दुकानें देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, माडल शाप, भांग, ताडी, एवं एफ0एम्0-16/17 की फुटकर बिक्री की दुकाने तथा देशी विदेशी मदिरा एव बीयर की थोक दुकानें बन्द रहेंगी। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का न तो संचय करेगा, न ही वितरण करेगा और न ही उसे अपने साथ लेकर चलेगा।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उक्त बन्दी के प्रतिफल में अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।