अमेठी-स्मृति ईरानी के कल के बयान पर भड़के ग्रामीण,कहा हमे भीख नही चाहिये
अमेठी-स्मृति ईरानी के कल के बयान पर भड़के ग्रामीण,कहा हमे भीख नही चाहिये
बताते चलें कि कल स्मृति ईरानी ने अपने विवादित बयान में कहा कि हरिहरपुर गांव के लोगो के पास जूता चप्पल नही थे हमने उनको दिया।
स्मृति इरानी के चप्पल वाले बयान पर हरियरपुर गांव के लोगो मे है काफी नराजगी,गुस्साए ग्रमीणों ने स्मृति इरानी को भेजेंगे जुता चप्पल ग्रामीणों का कहना है स्मृति ईरानी अपना पता बताएं हम लोग जुता चप्पल भेज देंगे स्मृति इरानी ने हम लोगो को अपमानित किया है।
हरियरपुर गांव के लोगो मे है काफी नराजगी,
बाईट-ग्रामीण
ग्रामीण मानसिंह ने कहा-
” स्मृति ईरानी ने हमारे गांव का अपमान किया है हम उन्हें जूता और चप्पल वापस करेंगे वो अपना पता बता दें”
वही ग्रामीण रामसुंदर ने ने कहा-
” स्मृति ईरानी ने हमारे गांव के लोगो का अपमान किया है”
ग्रामीण रतनपाल सिंह का कहना है-
” स्मृति ईरानी ने हम लोगो को कहा है कि हमारे पास खाने को नही है हमारे गांव में किसी ने कोई जूता चप्पल नही भेजा लेकिन हमारे पास जो भी जूता चप्पल हमारा है वो हम लोग उनको भेज देंगे स्मृति ईरानी अपना पता भेज दे”
इस गांव में ग्रामीणों का गुस्सा स्मृति ईरानी के ऊपर सातवें आसमान पर है।