अमेठी-आग की चपेट में कही गेंहू जला तो कही छप्पर जलकर हुई राख

0 157

- Advertisement -

अमेठी।आग की चपेट में कही गेंहू जला तो कही छप्पर जलकर हुई राख

अमेठी से चन्दन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।आज09/04/2019 को अमेठी के संग्रामपुर में एक जगह सरैया कनु शंकरपुर में राजेंद्र पाण्डेय के खेत का एक बीघा गेंहू जलकर राख हो गया।

दूसरी जगह पतापुर में पहले आग शांति देवी पत्नी स्वर्गीय प्रेम बहादुर के छप्पर में आग लगी और उनका छप्पर जल कर राख हो गया।और आग की लपटें शंकर वनवासी के छप्पर में गई लेकिन उसको बुझाने में गांव के लोग कामयाब हो गए।

अगर अग्निशमन दल समय से पहुच जाता तो शायद शांति देवी की एक छप्पर बच जाती।

ये जानकारी सरैया कनु से रविन्द्र सिंह और पतापुर से प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार मौर्या उर्फ लल्ला मौर्या ने दी।