Barabanki- लापता युवक के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही रची थी साजिश, प्रेमी के दोस्त ने भी हत्या के बदले रखी थी अवैध संबंध बनाने की शर्त

0 369

- Advertisement -

Barabanki Story- लापता युवक के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही रची थी साजिश, प्रेमी के दोस्त ने भी हत्या के बदले रखी थी अवैध संबंध बनाने की शर्त

एंकर- कई दिनों से लापता एक युवक गुड्डू की धारदार हथियार से हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंके जाने के मामले का बाराबंकी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे कोई और नहीं बल्कि पत्नी मंजू उसका आशिक और उसका दोस्त शामिल था। पुलिस ने सफलता के पीछे अवैध संबंधों का होना बताया है।

- Advertisement -

वीओ- मामला उसी थाना क्षेत्र के परसादी पुरवा गांव से जुड़ा है। जहां बीते दिनों एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद मृतक के भाई ने कुर्सी थाने में तहरीर दी और बताया उसका भाई पिछले कई दिनों से लापता है और उसकी पत्नी का गांव के लिए एक शख्स के साथ अवैध संबंध है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी मंजू उसके प्रेमी विमलेश और उसके दोस्त रामपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया कर जांच शुरु कर दी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ गुड्डू को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा है। इसके बाद पुलिस ने सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

वीओ- वारदात का खुलासा करते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने बताया कि मृतक गुड्डू की पत्नी का विमलेश के साथ करीब 2 साल से अवैध संबंध था। जिस में बत्तख गुड्डू रोड़ा बन रहा था। इसी बाधा को हटाने के लिए गुड्डू की पत्नी मंजू उसके प्रेमी विमलेश और उसके साथी रामपाल ने सजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया। आर एस गौतम के मुताबिक मृतक को इन लोगों ने शराब पिलाई और

जब वह काफी नशे में हो गया तो खेत में ले जाकर बांके से उसकी गर्दन काट दी। आरएस गौतम के मुताबिक इस हत्या के एवज में विमलेश के दोस्त रामपाल ने उससे दो हजार रुपए और मृतक गुड्डू की पत्नी से अवैध संबंध बनाने की शर्त रखी थी।
रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

बाइट- आरोपी,
बाइट- आरएस गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी।