अमेठी-छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने अपने दल बल के साथ भरी हुंकार

0 341

- Advertisement -

अमेठी।सांसद राहुल गांधी के समर्थन में छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने अपने दल बल के साथ भरी हुंकार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी से सांसद राहुल गांधी के लिए तरह तरह के प्रयोग जारी है इसी क्रम में आज देर रात तक अमेठी के संग्रामपुर ब्लाक में छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद छाया वर्मा जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के प्रभावशाली नेताओ के साथ जगह जगह पर नुक्कड़ सभा मे भाग लिया।ग्राम सभा भौसिंहपुर,बड़गांव, गोरखापुर,अम्मरपुर और धौरहरा गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

 

धौरहरा लोगो से जनसंपर्क करते हुए संजय सिंह मुन्ना सिंह के यहाँ मुलाकात करने पहुची।

पत्रकारो से बात करते हुए छाया वर्मा ने कहा कि

अमेठी राहुल गांधी की कर्मभूमि है हम लोग अमेठी के दर्शन करने आये हैं स्मृति ईरानी कलाकार हैं और जैसे उन्होंने टी बी शो में अलग अलग तरह की कला का प्रदर्शन करती है वैसे ही यहा अमेठी में भी कर रही है जैसे कही पर जूता चप्पल बांट रही है और कही रो रही है तो कही हस रही है।

वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबो के बारे मे सोचने का काम करती है और महिलाओं की अस्मिता की रक्षा करने का काम करती है किसानों के लिए काम करती है।

इस जनसंपर्क में उनके साथ छत्तीसगढ़ के कैविनेट मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री राम गिड़लानी जिला पंचायत सदस्य रायपुर शारदा वर्मा,पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम, प्रदेश प्रवक्ता चंद्रावती साहू, कल्पना पटेल आदि लोग उनके साथ जनसंपर्क में मौजूद रहे।