सुलतानपुर-प्रत्येक राजनैतिक/गैर राजनैतिक कार्यक्रमों की सूचना सम्बन्धित अधिकारी व वीडियो निगरानी टीम प्रभारी को समय से दी जाये-डीईओ।

0 81

- Advertisement -

प्रत्येक राजनैतिक/गैर राजनैतिक कार्यक्रमों की सूचना सम्बन्धित अधिकारी व वीडियो निगरानी टीम प्रभारी को
समय से दी जाये-डीईओ।

सुलतानपुर 14 अप्रैल, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर सुलतानपुर को निर्देशित किया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिये आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के फलस्वरूप आपके क्षेत्र में होने वाले प्रत्येक राजनैतिक/गैर राजनैतिक कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व उक्त के सम्बन्ध में अपने स्तर से अनुमतियां जारी की जा रही हैं, उसकी सूचना सम्बन्धित अधिकारियों व वीडियो निगरानी टीम प्रभारी को समय से दी जाये, ताकि आयोजित होने वाले सम्बन्धित कार्यक्रमों की वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जा सके। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी मामलों में प्रभावी अनुश्रवण हेतु उक्त कार्यक्रमों की वीडियो रिकार्डिंग वीडियो निगरानी टीमों द्वारा सभी कार्यक्रमों की प्रत्येक दशा में करायी जाये। उन्होंने बताया कि सभी उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा जारी विभिन्न कार्यक्रमों अनुमतियों का एक रजिस्टर तिथिवार तैयार करें, जिसमें क्रम संख्या, आवेदक का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर, राजनैतिक दल/अभ्यर्थी का नाम, कार्यक्रम का विवरण, समय आयोजन स्थल का नाम प्रत्येक दिन तैयार कर सायं 07 बजे तक अगली तिथि को होने वाले समस्त राजनैतिक/गैर राजनैतिक कार्यक्रमों संकलित सूचना निर्धारित प्रारूप पर अनिवार्य रूप से समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/टीम प्रभारियों को उपलब्ध कराते हुए इस उद्देश्य के लिये बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप पर भी डाले जायें, यदि उक्त तिथि के बाद अगली तिथि के लिये कोई अनुमति जारी की जाये, तो उसकी सूचना उक्त ग्रुप पर डालते हुए सम्बन्धित अधिकारियों/टीम प्रभारियों को दूरभाष से भी अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि आयोग के मंशा के अनुसार समस्त कार्यक्रमों की रिकार्डिंग ससमय करायी जा सके।
————————————————————————-
38- सुलतानपुर लोक सभा संसदीय क्षेत्र हेतु नितिन कुमार सुधाकर राव देशकर व्यय प्रेक्षक रूप में नियुक्त।

- Advertisement -

सुलतानपुर 14 अप्रैल, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 38- सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 187-इसौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, 188- सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, 189-सदर (जयसिंहपुर) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, 190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, 191-कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु मा0 व्यय प्रेक्षक नितिन कुमार सुधाकर राव देशकर (आईआरएस) के रूप में नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि मा0 व्यय प्रेक्षक 15 अप्रैल की देर सायं जनपद सुलतानपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस( डाक बंगला) में पहुंचेंगे और 16 अप्रैल से लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के व्यय सम्बन्धी कार्यों का निरीक्षण आदि करेंगे। मा0 व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नं0- 9118738311 आवंटित कराया गया है। उन्होंने बताया कि मा0 प्रेक्षक के लाइजन अधिकारी सहायक आयुक्त वाणिज्यकर सुलतानपुर दीपक कुमार सिंह होंगे, जिनका मोबाइल नं0- 7235003260 है।