सुलतानपुर-पीस पार्टी ने प्र.सपा के लोकसभा प्रत्याशी को जिताने की भरी हुंकार,सोमवार की शाम को पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष का प्रसारित होगी एक्सक्लुसिव इंटरब्यू

0 428

- Advertisement -

पीस पार्टी ने जिताने की भरी हुंकार,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से कमला यादव से हुुुआ नामांकन

सुल्तानपुर
सुल्तानपुर -जनपद में चुनावी समीकरण पल पल बदल रहे हैं इसी कड़ी में पीस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ हाशमी एडवोकेट अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कमला यादव को दिया समर्थन कर व व पर्चा दाख़िला में सैकड़ों साथियों के साथ पहुँचे इस मामले पर जब पीस पार्टी से जानकारी ली गई तो उनका कहना है-

- Advertisement -


(बाईट-सुलतानपुर-पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के साथ कि मीडिया से मुलाकात)

वही जब लोकसभा प्रत्याशी कमला यादव से मुलाकात की गई तो उनका कहना था- मै चुनाव जीत रहूं हूं हर वर्ग का समर्थन मुझे मिल रहा है ।


(बाइट-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की लोक सभा प्रत्यासी कमला यादव)

नामंकन पत्र दाखिल करने के वक्त कहा प्रगति शील समाजवादी पार्टी की लोक सभा प्रत्यासी कमला यादव ने शनिवार को पर्चा दाखिल किया कमला यादव ने पर्चा दाखिल करने से पहले पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस प्रकार हर जाति वर्ग के लोगो का समर्थन मिल रहा है मैं चुनाव जीत रही हूं उन्होंने आगे कहा कि मैं जनता को संदेश देना चाहती हूं कि वह मेरा साथ दे मै सामंतवाद से आजाद कराउंगी और हमारे चुनाव का मुख्य एजेंडा ही यह रहेगा कि सबसे पहले सामंतवाद को खत्म कराना।

पीस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ हाशमी एडवोकेट ने अपनी पार्टी का सौपा समर्थन पत्र ——

प्रगति शील समाजवादी पार्टी के लोक सभा प्रत्यासी कमला यादव को पीस पार्टी ने समर्थन दिया पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीस दिन पहले हमारी पार्टी का गठबंधन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से हुआ है पीस पार्टी पूरी ताकत के साथ कमला यादव को जिताएगी उन्होंने आगे कहा कि दलित , शोषित, किसान , गरीब मजलूमो की लड़ाई कमला यादव हमेशा लड़ती चली आ रही है ।

सोमवार की शाम को प्रसारित होगी के.डी न्यूज़ पर एडिटर इन चीफ से खास बातचीत में पीस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ हाशमी एडवोकेट से हुए सवाल पर बेबाकी से दिया गया जबाब