सुलतानपुर-टाटियानगर चौराहे के पास कार से चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता टीम ने किया लाखों रुपए बरामद

0 239

- Advertisement -

सुल्तानपुर फ्लैश- उड़नदस्ता प्रभारी सुल्तानपुर सेकेंड शशिकांत वर्मा की सक्रियता से अवैध रूप से ले जाई जा रही पकड़ी गई लाखो की नगदी,लगभग 3 लाख 50 हजार की अवैध रूप से पकड़ी नकदी,बीती रात कोतवाली नगर व गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बार्डर टाटियानगर चौराहे के पास कार से चेकिंग के दौरान किया बरामद।

उड़नदस्ता टीम 188- सुलतानपुर ने 3,50,000 रूपये नगदी पकड़ी।

- Advertisement -

यात्रा के दौरान 50,000 रूपये से अधिक की धनराशि बिना साक्ष्य के अवैध-जिला निर्वाचन अधिकारी।

सुलतानपुर 04 अप्रैल, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया कि ंभारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया जारी है तथा आदर्श आचार संहिता भी लागू है, जिसके अन्तर्गत 05 विधान सभा क्षेत्रों एवं जगदीशपुर (आंशिक) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 17 उड़नदस्ता टीमों के द्वारा जनपद में वाहनों की आवा-जाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त जनपद वासियों का आवाहन किया है कि सभी जनपद वासी अपनी यात्रा के दौरान 50,000 रूपये से अधिक की धनराशि अपने साथ लेकर चलें, तो उसका साक्ष्य/एविडेंस साथ अवश्य रखें। अन्यथा की स्थिति में उनको कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रभारी अधिकारी व्यव अनुवीक्षण/वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मानक 50 हजार रूपये से अधिक की नगद धनराशि बिना साक्ष्य के ले जाना प्रतिबन्धित है। जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 188- सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उड़नदस्ता टीम प्रभारी अधिकारी/पशुधन प्रसार अधिकारी, कुड़वार शशिकान्त वर्मा ने बुद्धवार देर सायं चेकिंग के दौरान टांटिया नगर बाइपास चैराहे के पास अनिल कुमार सिंह पुत्र स्वं0 ज्वाला प्रसाद सिंह निवासी-म0नं0 583 रघुकुल, निकट कान्वेन्ट स्कूल, सुलतानपुर की चार पहिया वाहन यू0पी0 44 एक्स/6700 से रूपये 3,50,000/-(तीन लाख पचास हजार) अबैध नगद धनराशि पकड़ी, जिसका साक्ष्य चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता टीम को अनिल कुमार सिंह द्वारा न दिये जाने पर धनराशि जब्त कर कोषागार के डबल लाक में जमा करा दिया गया है।