सुलतानपुर- जनपद में कई माह से पीड़ित महिला के साथ जेठ करता रहा दुराचार, पति की थी रजामंदी, महिला ने की एसपी से फरियाद-आरोप

0 326

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद में कई माह से पीड़ित महिला के साथ जेठ करता रहा दुराचार, पति की थी रजामंदी, महिला ने की एसपी से फरियाद

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद में कई माह से पीड़ित महिला के साथ जेठ करता रहा दुराचार, पति की थी रजामंदी, महिला ने की एसपी से फरियाद

आज तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान यह गाना इस पीड़ित लड़की पर बहुत सटीक बैठ रही है आज इस समाज में क्या हो गया है रिश्ते नाते को ताक पर रखकर जिस तरीके से परिवार में हरकत हो रही है यह एक शर्मनाक घटना है अब सवाल यह उठता है कि अगर घर मे कोई ऐसी हरकत होती है तो उस समय पत्नी अपनी व्यथा को बताने कहां जाए अगर पति से कहती है तो पहले पति समाज का डर दिखाता है, किसी को मत बताओ।
देखा जाए तो समाज में पुरूष वर्ग ऐसी बातें रख कर एक तरीके से कहीं ना कहीं इस तरह की घटना को करने का प्रोत्साहन देता है जिससे इस तरह के हरकत करने वाले राकक्षसो का मनोबल बढ़ता है, और देखा जाय तो इस मामले में हुआ भी वही,
बताते चलें कि पीड़ित महिला के साथ यह हरकत दूसरी बार भी होती है तो पीड़ित महिला अपने पति से बताती हैं और पति क्या करता है , पति जेठ सास-ससुर पूरे परिवार के साथ उस पीड़ित लड़की के साथ मारपीट करता है, ।

♦*समाज मैं दहेज उत्पीड़न एक दीमक की तरीके से अभी भी लगा हुआ है सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी ऐसी वारदात देखने को मिल रही है*♦

 

गौरतलब हो कि पीड़ित महिला अपनी माँ के साथ अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस के चक्कर काट रही हैं लेकिन सुनवाई के नाम पर पुलिस FIR दर्ज कर मामले को इतिश्री।
मामला थाना कोतवाली पांचो पीर कस्बे का जहां पर पीड़िता का ससुराल है

पीड़ित महिला ने इस मामले पर कोतवाली में तहरीर दी जिसपर पुलिस दिलासा के नाम पर मुकदमा दर्ज कर दिया।
पीड़ित महिला ने FIR में आरोप लगाया कि ग्राम पांचोपीरन थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर की निवासिनी है,और रजामंदी के साथ इरफान खान पुत्र सरफुद्दीन निवासी ग्राम पांचो पीर के साथ 1 जनवरी सन 2018 ईस्वी को निकाह किया ,वह पति के साथ मोहल्ला डिहवा शहर सुल्तानपुर में किराए पर रहने लगे प्रार्थनीय अपनी ससुराल ग्राम पांचो पीर भी आती जाती थी ,जब भी अपने ससुराल ग्राम पांचो पीरन आती तो उनके के जेठ इमरान खान सरफुद्दीन पीड़िता को गंदी निगाह से देखते और मौका पाने पर गंदी हरकतें करते, जब यह बात अपने पति को बताती तो वे डांटते और कहते कि तुम्हें शंका है मेरे भाई ऐसे नहीं हैं ।करीब 4 माह पूर्व पीड़िता अपनी ससुराल पांचो पीर में थी पति व्यापार के सिलसिले में बाहर गए हुए थे पीड़िता के जेठ इमरान खान ने रात में 10:00 बजे अपनी मां के बीमार होने की बात बता कर मेरा कमरा खुलवाया और अंदर से बंद कर बलात्कार किया अपने मोबाइल से फोटो भी बनाई और किसी से ना बताने के लिए धमकी भी दिया अगर बात ना मानी यह फोटो इंटरनेट पर भी डाल देने की धमकी दी गई । पीड़िता के पति जब बाहर व्यापार से वापस आए तो सारी बातें पति को बताई पति ने बदनामी होने की डर दिखाकर पत्नी को चुप रखा बाद में पत्नी अपने पति के साथ मोहल्ला में रहने चली गई ।कुछ दिन बाद इमरान खान ससुर सरफुद्दीन व सास नफीसा दहेज के लिए शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने कुछ दिनों बाद पति को किसी कारण बस बाहर जाना था तो पीड़िता को मजबूरन अपने ससुराल दिनांक 8 -11-2018 को आना पड़ा।फिर उस रात उसके जेठ उसके कमरे में घुस कर पुनः उनके साथ बलात्कार किया
2 दिन बाद जब पति लौट कर आए तो उस तो सारी बात पति को बताएं लेकिन इतनी बात सुनते ही इतनी बात सुनते ही उसके पति व जेठ ससुर ने मिलकर लात घुसा उसे बुरी तरीके से मारा पीटा और कहा कि अब सबकी पत्नी बन कर रहना पड़ेगा,।
सारी बात अपनी मां को बताई अपने पिता के साथ एसपी के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया, लेकर सवाल यह है कि इतना बड़ा मामला होने के बाद मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों को पुलिस नही पकड़ रही हैं आरोपी धमकी अलग दे रहे हैं और कहना मुनासिब होगा कि पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। क्या कारण है कि पुलिस ने कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं की और पीड़िता अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस के चक्कर काट रही है?