सुलतानपुर-उड़नदस्ता टीम 187-इसौली ने 90,700 रूपये नगदी पकड़ी।
उड़नदस्ता टीम 187-इसौली ने 90,700 रूपये नगदी पकड़ी।
सुलतानपुर 02 अप्रैल, प्रभारी अधिकारी व्यव अनुवीक्षण/वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मानक 50 हजार से अधिक की नगद धनराशि बिना साक्ष्य के ले जाना प्रतिबन्धित है। जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 187-इसौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उड़नदस्ता टीम प्रभारी अधिकारी अखिलेश वर्मा ने सोमवार की रात्रि लगभग 12ः15 बजे चेकिंग के दौरान कुड़वार पावर हाउस के पास विपिन कुमार पाठक पुत्र अरूण कुमार पाठक निवासी ऊंचगांव जनपद सुलतानपुर से मोटर साइकिल (बाइक) सं0 यू0पी0 32 एफ0ई0/6023 से रूपये 90,700/-(नब्बे हजार सात सौ) अबैध नगद धनराशि पकड़ी, जिसका साक्ष्य चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता टीम को विपिन कुमार पाठक द्वारा न दिये जाने पर धनराशि जब्त कर कोषागार के डबल लाक में जमा करा दिया गया है।