शाहगंज में अर्थ सैनिक बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च -जौनपुर
शाहगंज में अर्थ सैनिक बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर शाहगंज सर्किल के क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखा रहा है। बकाया अति संवेदनशील स्थानों पर सीआईएफएफ के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को चेताया कि यदि चुनाव में किसी ने मतदान में बाधा पहुंचा या तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि निर्भीक होकर मतदान करें शांतिपूर्वक होली कराने के बाद जिला प्रशासन का फोकस लोकसभा चुनाव पर टिक गई है। भारी भरकम सीआईएफएफ के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस ने पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया मुख्य कस्बे से शुरू हुआ फ्लैग मार्च विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मतदाताओं पो यकीन दिलाया कि भय मुक्त होकर मतदान करें। उधर शाहगंज सर्किल के अंतर्गत मतदान स्थलों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और राजस्व कर्मी भूतों का जायजा ले रहे हैं। नगर के अतिरिक्त आसपास के गांव और बाजारों में पहुंचकर फ्लैग मार्च किया। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह मार्च की कमान संभाले हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। प्रशासन हर हाल में शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है