प्रशिक्षण से जुड़े सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें-सीडीओ सुलतानपुर
प्रशिक्षण से जुड़े सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें-सीडीओ।
सुलतानपुर 01 अप्रैल, लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के सामान्य/ईवीएम प्रशिक्षण एवं पोलिंग पार्टी को प्रस्थान कराये जाने के लिये केन्द्रीय विद्यालय अमहट के 26 कक्षों व परिसर को जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि द्वारा अधिग्रहीत किया गया है। सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कार्य हेतु सौंपे गये अपने दायित्वों/कार्यों को संवेदनशील होकर समय से व्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/नोडल/प्र0धि0(म0का0) मधुसूदन हुल्गी ने देते हुए बताया कि 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक, 29 अप्रैल से 03 मई तक तथा 09 मई से 11 मई तक केन्द्रीय विद्यालय अमहट में मतदान कार्मिकों का सामान्य/ईवीएम प्रथम प्रशिक्षण हेतु कुल 26 कक्षों एवं विद्यालय परिसर को आरक्षित करने तथा एक दिवस पूर्व कमरों को खुला रखने हेतु प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरक्षित किये जाने वाले कमरों का नं0- G-1 से G-8 तक, G-11 से G-18 तक, F-1 से F-10 तक, कुल 26 कक्ष तथा विद्यालय परिसर आरक्षित किये गये हैं, जिसमें मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी 2847 व मतदान अधिकारी प्रथम 2847) 30 प्रतिशत आरक्षित कुल 5694 कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण 10, 11 व 12 अप्रैल को दो पालियों में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 बजे से सायंकाल 05 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण में 9636 मतदान कार्मिकों को 29, 30 अप्रैल एवं 01, 02 व 03 मई को दिया जायेगा तथा मतदान कार्मिक तृतीय प्रशिक्षण 05 मई को जगदीशपुर आंशिक (लोक सभा क्षेत्र अमेठी) एवं 11 मई को लोक सभा क्षेत्र सुलतानपुर को दिये जाने के पश्चात पोलिंग पार्टियों को मतदान हेतु प्रस्थान समय से कराया जाना प्रस्तावित है।
नोडल/प्र0धि0(म0का0) ने अधिशाषी अभियन्ता, लो0नि0वि0 खण्ड-3/नोडल प्रभारी अधिकारी टेन्टेज/वैरिकेटिंग, विद्युत एवं लाउड स्पीकर व्यवस्था को निर्देशित किया है कि 10, 11 व 12 अप्रैल को केन्द्रीय विद्यालय अमहट में पीठासीन/मतदान अधिकारी प्रथम को 25 कक्षों में दो पालियों में प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु कुर्सी (सामान्य), वीआईपी कुर्सी, टेबुल (मेजपोस सहित) कन्ट्रोल रूम हेतु आवश्यकता अनुसार टेन्ट, कनात दरी, माइक व लाउड स्पीकर की व्यवस्था प्रशिक्षण के एक दिन पूर्व सुनिश्चित करायें।
उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता शा0स0न०खण्ड-49/नोडल प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि 101 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन/वीवी पैट, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रिप सील, एड्रेस टैग एवं अन्य सामग्री प्रशिक्षण प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व प्रशिक्षण कक्ष में अपनी देख रेख में रखवायें तथा सायं को वहां से उठाकर अपनी अभिरक्षा में रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला अग्नि शमन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण दौरान अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।