टीकरमाफी बाजार शोभायात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला – अमेठी

0 756

- Advertisement -

टीकरमाफी बाजार शोभायात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के टीकरमाफी में हिन्दू नव वर्ष पर निकली भव्य शोभायात्रा में डीजे और रथ के साथ डीजे पे जय श्री राम का उदघोष करते चल रहे थे श्रद्धालु परमहंस आश्रम टीकरमाफी से टीकरमाफी बाजार तक शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा के मुख्य अतिथि 1008 मौनी जी महाराज के बाद पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला शामिल हुए जिस शोभा यात्रा को स्वामी परमहंस आश्रम टीकरमाफी से टीकरमाफी बाजार तक ले जाकर जगह जगह पर शोभा यात्रा के लिए जलपान और शरबत का आयोजन किया गया।

शोभायात्रा की सुरक्षा में थाना प्रभारी संग्रामपुर विश्वनाथ यादव अरुण पाण्डेय चन्द प्रकाश दुबे शामिल रहे।

इस शोभायात्रा में जगन्नाथ पाण्डेय,आलोक शुक्ल,आशीष तिवारी,मंगेश दुबे रवि सिंह,रवींद्र सिंह,शिवपूजन सिंह,दीपक मिश्र,अम्बुज पाण्डेय,राजू मिश्र विनोद मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।