चंदवक पुलिस अपराधियों के साथ जुआरियों पर भी कस रही नकेल -जौनपुर
चंदवक पुलिस अपराधियों के साथ जुआरियों पर भी कस रही नकेल
जौनपुर
रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के गोनौली ग्राम सभा स्थिति रेलवे ट्रैक के समीप एक बगीचे में सोमवार दोपहर जुआ खेलते हुए चंदवक पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 11,160 रुपिया नगद और एक गड्डी ताश के पत्ते एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया।
चंदवक थाना अध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने बताया कि गोनौली रेलवे रेलवे ट्रैक के समीप एक बगीचे में जुआ खेले जाने कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसआई सुदर्शन यादव स्थाई प्रवीण कुमार तिवारी और का0 जितेंद्र सिंह का0 सूरज का0 अवध नाथ आदि के साथ दोपहर लगभग 2: 00 बजे छापेमारी कर 5 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा पकड़े गए लोगों में राजेश वर्मा सुनील कुमार महेश वर्मा गोलू कुमार शिल्पकार निवासी गण खुद जी और रमेश कुमार निवासी कछवन थाना चंदवक शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।