खुशबू मौत प्रकरण में आरोपित सास पुलिस गिरफ्तारी के भय से चुपके से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में किया आत्म समर्पण,-अयोध्या
खुशबू मौत प्रकरण में आरोपित सास राजेश्वरी देबी पुलिस गिरफ्तारी के भय से चुपके से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्म समर्पण कर जेल की राह पकड़ ली
================================
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या
सप्ताह भर पहले बिबाहिता प्रभा उर्फ खुशबू 27 वर्ष की ससुराल तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम ककोली बिंदा दुबे पूरा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में आरोपित अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त मृतका की सास राजेश्वरी देबी ने पुलिस गिरफ्तारी से बचने को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बरुण निगम की अदालत में दो दिन पहले आत्म समर्पण कर चुपके से जेल चली गई किसी को मामले की कानो कान खबर नही लगी।पीड़ित पक्ष जहां आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस उच्चाधिकारियों के चौखट का चक्कर काट रही है वही आरोपित सास का चुपके से न्यायालय में आत्म समर्पण कर जेल जाना कहि न कही जिम्मेदारों की नाकामियां नजर आती हैं।पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी ए के राय कर रहे हैं।
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या