ईवीएम/वीवी पैट आदि का पुनः प्रशिक्षण पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में 15, 16 व 17 अप्रैल को-CDO
ईवीएम/वीवी पैट आदि का पुनः प्रशिक्षण पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में 15, 16 व 17 अप्रैल को।
सुलतानपुर 14 अप्रैल, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल-प्रभारी(म0का0)मधुसूदन हुल्गी ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी को पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी (प्रथम) का प्रशिक्षण विगत 10, 11 तथा 12 अप्रैल को केन्द्रीय विद्यालय अमहट में कराया जा चुका है। उक्त प्रशिक्षण में प्राप्त करने वाले ऐसे मतदान कार्मिक जो ईवीएम तथा वीवी पैट के संचालन तथा निर्वाचन से सम्बन्धित सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझ नहीं पाये हैं उनके लिये 15, 16 तथा 17 अप्रैल को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक पुनः प्रशिक्षण हैण्डसआन ट्रेनिंग/मांग आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
नोडल-प्रभारी अधिकारी(म0का0)/सीडीओ ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी (प्रथम) के रूप में तैनात किया गया है और वे ईवीएम व वीवी पैट के संचालन तथा निर्वाचन से सम्बन्धित सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हों, उन्हें अपने स्तर से समस्त कार्यालयाध्यक्ष निर्देशित करें कि वे उपरोक्त निर्धारित हैण्डसआन ट्रेनिंग/मांग आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपरोक्तानुसार उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया है कि वे मतदान कार्मिक जो 10, 11 व 12 अप्रैल को केन्द्रीय विद्यालय अमहट में आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं, को उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कराकर प्रशिक्षित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कार्मिकों की सूची सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष को भेजी जा चुकी है।