अयोध्या-हैदरगंज थाना अंतर्गत 48 वर्ष अधेड़ की पेड़ से गिरकर हुई मौत
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के डी न्यूज चैनल अयोध्या
क्षेत्र के हैदरगंज थाना अंतर्गत कुआ डाड के मजरे सकल पिया निवासी का नई पुत्र जगेश्वर उम्र 48 वर्ष की पेड़ से गिरकर मौत
थाना क्षेत्र हैदरगंज के अंतर्गत ग्रामसभा कुआडाड़ के मजरे सकलपिया निवासी कन्हई पुत्र जगेश्वर उम्र 48 वर्ष की पेड़ से गिरकर मौत होने की सूचना पर ग्राम सभा सराय मनोधर के अंतर्गत नैवा पर स्थित एक ट्यूबवेल के पास पहुंचे परिवार के लोगों ने मामला संदिग्ध देखकर पुलिस को सूचित किया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक की पत्नी प्रभा देवी ने बगल सराय मनोधर गणेशपुर गांव निवासी सुरेमन पुत्र रामचंद्र के नलकूप में पंखा लगाते समय दबकर मौत होने की तहरीर थाने पर दे दिया । तो वही नलकूप पर काम कर रहे मिस्त्री व 7 वर्षीय बच्चे ने पेड़ से गिरकर मौत हुई मौजूद लोगों से कह रहे थे । मौत होने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी के प्रतिनिधि मुकेश ने प्रभारी निरीक्षक से निष्पक्ष जांच करने की बात कहते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया । मृतक के दो पुत्र दो पुत्रियां हैं ।
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 9984 57 6505