अयोध्या-दलित छात्रा ने छत के पंखे में दुपट्टे के सहारे झूल की आत्म हत्या, ग्यासपुर चौकी क्षेत्र के बनकटा गांव में रविवार प्रातः हुई वारदात घर पर अकेली थी छात्रा 

0 170

- Advertisement -

दलित छात्रा ने छत के पंखे में दुपट्टे के सहारे झूल की आत्म हत्या, ग्यासपुर चौकी क्षेत्र के बनकटा गांव में रविवार प्रातः हुई वारदात घर पर अकेली थी छात्रा

=+==============================

- Advertisement -

मनोज तिवारी  संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

 

तारुन थाने की ग्यासपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम महरई मोहम्मदपुर मजरे बनकटा गांव निवासी राम कृपाल कोरी की बेटी नेहा उर्फ लाली ने घर के अंदर कमरे के पंखे में दुपट्टे के सहारे झूल कर प्रातः करीब 10,30 बजे आत्म हत्या कर ली।घटना के समय माँ गन्ना छिलने तथा बड़ी बहन कोटेदार के घर राशन लेने गई थी। घटना को अंजाम देने वाली छात्रा बीएससी की छात्रा थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता हैं।चौकी प्रभारी शिवानंद यादव ने बताया कि लाश का पंचनामा कराकर पीएम भेजने की कार्यवाही की जा रही है।