अयोध्या-जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मंगलवार अचानक पहुँचे तारुन ब्लाक मुख्यालय मची अफरातफरी
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मंगलवार अचानक पहुँचे तारुन ब्लाक मुख्यालय मची अफरातफरी
================================ब्रेकिंग् मनोज तिवारी जिला संवाददाता केजी न्यूज़ चैनल अयोध्या
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मंगलवार को मया व तारुन ब्लाक पर अचानक पहुँच चुनाव तैयारियों सहित अन्य बिकास कार्यो का जायजा लिया । डी एम
के पहुँचते ही ब्लाक कर्मियों में हड़कंप मच गया।उन्होंने ब्लाक परिसर स्थित पुराने बन्द पड़े जनरेटर के बारे में जानकारी ली और क्षेत्र पंचायत सभागार ,एवं बन्द पड़े सरकारी मातृ शिशु कल्याण केंद सहित मनरेगा सेल ,कम्प्यूटर कक्ष में जाकर ए डी ओ पंचायत अजय कुमार तिवारी से कार्यो के संबंध में जानकारी लिया।श्री तिवारी ने बताया कि उन्होंने बूथों की प्रगति ,चारा गाहो में मबेशियो के छोड़ने पर की जा रही रोक टोक पर नाराजगी जताते हुये ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही का निर्देश दिया।पाँच मिनट रुकने के बाद वे बिकापुर ब्लाक जाने को रवाना हो गये।
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 99 8457 6505