अयोध्या-आज भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने दाखिल किया अपना नामांकन
रिपोर्ट-मनोज तिवारी केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या
अयोध्या-आज भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने दाखिल किया अपना नामांकन
जिले में भाजपा के लोक सभा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने दाखिल की अपना नामांकन। जिले की किन्नर गुलशन बिंदु ने बीजेपी विधायकों व सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में भगवा पहन लल्लू सिंह का किया स्वागत भाजपा में शामिल होने का किया एलान।पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा बोले भाजपा को इतनी मिलेंगी सीटें कि प्रबल बहुमत से बनेगी केंद्र में मोदी की सरकार आजम खान के अभद्र टिप्पणी पर कलराज मिश्रा ने कहा इस तरह का घटिया और ओछापन जो झलकता है बयानों में किसी भी राजनेता के लिए खतरनाक है। लोकतंत्र में दूषित है इस तरह का बयान। मुरली मनोहर जोशी के आडवाणी को लिखे पत्र पर कलराज मिश्रा ने कहा पार्टी की नीति है 75 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति नहीं लड़ेंगे चुनाव। मैं भी नहीं लड़ रहा चुनाव। चुनाव के इतर भी निभा रहा हूं जिम्मेदारी। हमारी सहमति हो या ना हो लेकिन जो पार्टी ने तय किया है उसे स्वीकार करना ही पड़ेगा-कलराज मिश्रा। अयोध्या राम की नगरी है। राम का मंदिर यहां नहीं बनेगा तो फिर कहां बनेगा। हम सरकार में हैं इसलिए संवैधानिक प्रक्रिया का कर रहे इंतज़ार। कोर्ट का निर्णय आम सहमति से नहीं बना मंदिर तो कानून बनाकर बनाएंगे अयोध्या में राम मंदिर भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन जुलूस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा।
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या 99 8457 6505