अमेठी – 50 फैक्टरी को हटाया है हम 100 फैक्टरी लगाएंगे
अमेठी।आज अमेठी में गरजे राहुल गांधी कहा भाजपा की सरकार ने अमेठी की 50 फैक्टरी को हटाया है हम 100 फैक्टरी लगाएंगे
नहर की कोठी में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी रही शामिल
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आज अमेठी में गरजे राहुल गांधी कहा कि केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार ने अमेठी की 50 फैक्टरी को यहा से हटाया है हमारी सरकार आयी तो हम यहा पर 100 फैक्टरी लगाएंगे।
अपनी सभी तीनो जनसभाओं में राहुल गांधी ने कहा पाँच साल के अंदर 3 लाख 60 हजार रुपये अंदर यह कांग्रेस की न्याय योजना है,जो पैसा महिलाओं एकाउंट में सीधे जाएगा, 6 हजार रुपये हर महीने,2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का सपना दिया लेकिन पूरा नही किया,अब न्याय योजना से सभी को पैसा मिलेगा और बेरोजगारी दूर होगी,हमने छत्तीसगढ़, राजस्थान,मध्यप्रदेश के किसानों का कर्जा हमने माफ किया।
राहुल गांधी ने कहा कि 20 हजार रुपए के लिए किसान जेल जाय और 41 हजार करोड़ रुपये लेकर भी अनिल अम्बानी जेल नही जाता है,अब हिंदुस्तान का कोई भी किसान कर्जा न दे पाने पर जेल नही जाएगा।
2019 के बाद दो बजट बनेगा एक देश के लिए तो एक देश के किसानों के लिए ।
रेलवे ओबर ब्रिज ककवा का हम लाये लेकिन नरेंद्र मोदी ने छीन लिया।
ट्रिपल आई टी को भी नरेंद्र मोदी ने अमेठी से छीन लिया।
इसी प्रकार अमेठी से नरेंद्र मोदी ने बहुत कुछ छीन लिया है।
अमेठी को चोट मारने के लिए फ्रुड पार्क अमेठी से मोदी ने छीना और बाबा रामदेव को दे दिया।
अगर चौकीदार ने चोरी न कि होती तो अमेरिका का प्रधानमंत्री अगर चिप्स का पैकेट खोलता और खाता और पलट कर पीछे देखता तो मेड इन अमेठी लिखा होता ।
किसानों का कोई चौकीदार नही होता है,किसानों ने खुद अपनी चौकीदारी की अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए।
लेकिन नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं भी चौकीदार हु लेकिन असली चौकीदारी तो किसानों ने की है मोदी ने किसानों को रात भर अपनी खेतों की रक्षा के लिए चौकीदार बना दिया।