अमेठी में विजय संकल्प महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन
अमेठी।अमेठी में विजय संकल्प महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।अमेठी में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम विजय संकल्प महिला सम्मेलन का आयोजन अमेठी कस्बा स्थित एसडीएम कॉलोनी के अमेठी पब्लिक स्कूल में बीजेपी नेता रश्मि सिंह के नेतृत्व में किया गया।
दरअसल अमेठी सांसद राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हीं के घर में घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा शाखा द्वारा आज का यह कार्यक्रम रखा गया जिसमें हजारों की संख्या में अमेठी लोकसभा क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजया रहाटकर राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला मोर्चा विशिष्ट अतिथि के रुप मे दर्शाना सिंह प्रदेश अध्यक्षा महिला मोर्चा के साथ अमेठी विधायक रानी गरिमा सिंह,अनीता त्रिपाठी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रंजना उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष एवम जिला अध्यक्षा आशा बाजपेयी,जिला महामंत्री निमिषा त्रिपाठी जी ने स्मृति ईरानी को आगामी लोकसभा चुनाव में बिजयी बनाने के लिए हुंकार भरी।
अमेठी के सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की राहुल गांधी जी यहां के सांसद हैं गरीब के लिए बात करते हैं महिलाओं के लिए बात करते हैं और रोजगार की बात करते हैं अभी 22 लाख रोजगार की बात कर रहे हैं तो अमेठी में व रोजगार कहां गया अमेठी से तीन बार सांसद रह चुके हैं यहां पर रोजगार क्यों नहीं आया है यहां पर जो रोजगार के साधन थे वह यहां से क्यों चली गई एक सांसद होने के नाते उन्होंने क्यों नहीं रोका इन प्रश्नों का जवाब अमेठी के लिए उनको देना पड़ेगा।आगे उन्होंने बताया कि यह नामदारो और कामदारों की लड़ाई है जिसमें राहुल गांधी नामदार है तो स्मृति ईरानी कामदार वह यहां के तीन बार के सांसद हैं और पीछे मुड़ गए हैं और पीठ दिखा कर चले गए हैं स्मृति जी यहां की सांसद भी नहीं है और चुनाव हारने के बाद भी बार बार यहां आई है और विकास कामों को बढ़ावा दिया है इस बार एक नामदार बनाम कामदार की लड़ाई है और हमारी कामदार स्मृति ईरानी संपूर्ण बहुमत के साथ जनता का प्रेम लेकर चुनकर आएंगी अपने काम के साथ और विकास के साथ।