अमेठी में अर्थी पर बैठकर एक प्रत्याशी ने किया नामांकन,बना चर्चा का विषय
अमेठी।अमेठी में अर्थी पर बैठकर एक प्रत्याशी ने किया नामांकन
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी वर्तमान सरकार से बेहद खिन्न है बुनियादी सुविधाए लोगो को नहीं मिली और आमजनजीवन काटो भरा ताज बन गया जिसके विरोध मे अनोखा नामांकन मतदाताओ के मनसा के अनुरूप अर्थी पर लेटकर नामांकन लोकसभा प्रत्याशी के रूप ने कलेक्ट्रेट पहुँचे।
अर्थी पर लेटे प्रत्याशी वारसी हसन लहरी के अर्थी पर चढ़ने नामांकन के लिए जाने और अर्थी से उतरने के वक्त ढोल,नगाड़ा के ताल सुरलय ने लोगो को चकाचौध मे डाल दिया।
नामांकन कर प्रत्याशी श्री लहरी जब वापस लौटे तो अर्थी पर बैंठकर लोगो से आशीर्वाद लेते कलेक्ट्रेट से बिदा हुए।
वहाँ पर मौजूद लोगो ने लोकतंत्र पर तीखी बहस करते देखे गये।सच्चाई तो सरकार की प्रत्याशी ने उजागर कर दिया।