अमेठी- भादर रतापूर में हनुमान जी की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा

0 319

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के भादर रतापूर में हनुमान जी की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी जिले के भादर विकास खण्ड के रतापुर ग्रामसभा रुच्चा राम पाण्डेय का पुरवा निवासी राम आसरे पाण्डेय के घर पर मन्दिर पर शुक्रवार को हनुमान जी की मूर्ति की के साथ साथ दुर्गा माता और शीलता माता का प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

इससे पहले पूरे गांव में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें युवा डीजे पर खूब झूमे।इस दौरान लोगों ने हनुमान जी के खूब जयकारे लगाए,जिससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।

मंदिर में पंडित ललन ने विधि-विधान के साथ पूजा कराकर मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कराई।

इस मौके पर पंडित राम आसरे पाण्डेय, भगवती प्रसाद पाण्डेय, राम नायक पाण्डेय, भगवानदास पाण्डेय, रवि पाण्डेय अंकित, पाण्डेय आदित्य तिवारी,आलोक पाण्डेय,भूलन पांडे उपस्थित रहे।