अमेठी – नामांकन के दौरान रहेंगे रूट डायवर्जन-जिलाधिकारी
अमेठी।अमेठी में नामांकन के दौरान रहेंगे रूट डायवर्जन-जिलाधिकारी अमेठी
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।08 अप्रैल 2019 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 राममनोहर मिश्र ने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2019 व 11 अपै्रल 2019 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए नामांकन के दौरान शान्ति व्यवस्था को को बनाये रखने के लिए पार्किग तथा रूट का डायवर्जन किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों के साथ आने वाले जुलूस के साथ आने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहन जामों गौरीगंज मार्ग पर पार्किंग प्रथम (रणन्जय इण्टर कालेज मैदान) द्वितीय पार्किग रणन्जय इण्टर कालेज के बगल खली मैदान व तृतीय पार्किंग मिश्रा ट्रेडर्स के बगल खाली मैदान में वाहनों की पार्किग करायी जायेगी।
उन्होनें बताया कि रूट डायवर्जन में जामों की ओर से आने वाले वाहनों को दयालापुर चैराहा नेता रोड से मोडकर मुसाफिरखाना मार्ग की ओर से सुलतानपुर रायबरेली मार्ग पर,गौरीगंज से जामों की ओर जाने वाले वाहनों को मुसाफिरखाना तिराहे से मोडकर नेता रोड होकर निकाला जायेगा, सुलतानपुर की ओर से आने वाले वहनों को टिकरिया तिराहे से मोडकर महिला थाने के बगल से अमेठी रोड रोड की तरफ व प्रतापगढ की ओर से आने वाले भारी वाहनो को अमेठी की ओर से निकाले जायेंगे।