अमेठी- चुनावी समर की तैयारियों को अंजाम देने के लिए स्मृति ईरानी ने लोकसभा के विधायक और बुजुर्ग कार्यकर्ताओ से की मुलाकात
अमेठी। चुनावी समर की तैयारियों को अंजाम देने के लिए स्मृति ईरानी ने लोकसभा के विधायक और बुजुर्ग कार्यकर्ताओ से की मुलाकात
स्मृति ईरानी से पत्रकारों ने कुछ पूंछना चाहा तो उन्होंने कहा कि मैं कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस करने थोड़ी आयी हु कहकर गाड़ी में बैठ ली
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी अपने लोकसभा में जहा से दूसरी बार वो बीजेपी की उम्मीदवार है दो दिन के अपने दौरे पर आई।
पहले उन्होंने परसदेपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित किया।उसके बाद वहा से अमेठी विधायक गरिमा सिंह से मिलने चली गई, उनसे मिलकर चुनाव की समीक्षा की उसके बाद पूर्व विधायक पंडित जमुना प्रसाद मिश्र जी के आवास पर जाकर चुनाव का हालचाल जाना उसके बाद वहा से गौरीगंज पूर्व विधायक तेजभान सिंह और जंगबहादुर सिंह से मिलने के लिए चली गई।
अमेठी में स्थित भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय सेटेलाइट कैंपस टीकरमाफी से बिना कारण बताए 9 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के बावत एक प्रार्थनापत्र भी उन्हें दिया गया जिसको लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी को मामले को देखने को कहा।