अमेठी के ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा मिश्रौली बड़गांव में सरकारी धन का दुरूपयोग
अमेठी।अमेठी के ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा मिश्रौली बड़गांव में सरकारी धन का दुरूपयोग
अमेठी।अमेठी के ब्लाक संग्रामपुर के मिश्रौली बड़गांव में एक इंटरलॉकिंग की गई जिसमें लगता है कि सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है इस इंटरलॉकिंग को अभी बने हुए दो महीने भी बने नही हुआ जो कि गड्ढे के रूप में परिवर्तित हो गई है।जब दो महीने भी नही हुआ इंटरलॉकिंग गड्ढे में परिवर्तित हो गई है तो इसका मतलब है कि ग्रामसभा में सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है।
ज्ञात हो कि इस इंटरलॉकिंग को त्रिसदस्यीय टीम ने बनवाया था इस ग्रामसभा के वर्तमान प्रधान रामकृष्ण यादव उस समय सस्पेंस चल रहे थे।उसी समय त्रिसदस्यीय टीम का गठन किया गया था।