अमेठी के प्रति स्मृति ईरानी की घृणात्मक सोच-कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह-अमेठी

0 287

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के प्रति स्मृति ईरानी की घृणात्मक सोच-कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

कल दिनांक 24 अप्रैल दिन बुधवार को अपने चुनावी दौरे के दौरान सलोन विधानसभा में जगह जगह इनकी संकीर्ण मानसिकता फिर उजागर हुई जब लोगों के बीच जाकर कहा कि आप लोग हमें वोट दो मैं आपको ₹13 की दर से चीनी दूंगी, नल दूंगी
ऐसे हास्यास्पद वादे करना क्या है।

लगभग 40 वर्षों के पहले से देश की जनता को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गांव गांव सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से गांव के लोगों को मिट्टी का तेल और 12 रुपये में चीनी प्रत्येक माह दिया जाता था।
माननीय सांसद राहुल गांधी जी के प्रयास के बाद सबसे महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आज राशन भी मिलता है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने मार्च 2015 से गरीबों को मिलने वाली ₹12 की चीनी बंद करा दी।

अब चुनाव के समय स्मृति ईरानी अमेठी की जनता का उपहास तो उड़ा ही रही है घूम-घूम कर जूता चीनी चप्पल बांटने के नाम पर अमेठी कि जनता का बार बार अपमान कर रही हैं जबकि शाहगढ़ के हरिहरपुर के लोगों को जूता चप्पल साड़ी बांटने का पोपोगण्डा करने पर हरिहरपुर की जनता ने मीडिया के माध्यम से उन्हें जवाब भी दिया है।

लेकिन कपड़ा मंत्री ने अमेठी में एक भी विकास ना कर पाने के बाद भी कांग्रेस के उपलब्धियों को अपना बताती घूम रही है।

आज चुनाव के समय झूठ छल कपट पाखंड के सहारे दम्भ भर रही है।