अमेठी के जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्र ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

0 237

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी के जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्र ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करे जिला- निर्वाचन अधिकारी।

अमेठी।अमेठी 02 अप्रैल 2019 आयोग के निर्देश के क्रम में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. राम मनोहर मिश्र ने समस्त 110 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 12 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों की मूलभूत व्यवस्थायें बिजली, पानी,रैम्प, शौचालय,फर्निचर की व्यवस्था सुदृढ करने के साथ -साथ मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए,दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर हैण्ड पम्प लगे हुए है पर वे खराब हालत में हैं तो उसे तत्काल ठीक करा लें।उन्होनें अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पोलिंग केन्द्रों पर किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।उन्होनें समस्त अधिकारियों को कहा कि लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने एवं निश्पक्ष,शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे।उन्होनें अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी आपस में एक दूसरे के मो0नं0 को फीड कर लें ताकि किसी भी प्रकार की कोई विवाद कही होता है तो तत्काल एक दूसरे से सम्पर्क स्थापित करते हुए उसे तत्काल रोका जा सके।उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने जोन व सेक्टर के अंतर्गत जितने भी मतदान केंद्र हैं उनका भली-भांति निरीक्षण कर लें यदि वहां पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उससे अवगत कराएं।

उन्होनें समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बूथ संख्या बीएलओ का नाम तथा उसका मोबाइल नंबर जरूर लिखवा दे।उन्होने कहा कि जनसामान्य को मतदाता बनाये जाने एवं मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में प्रतिभाग करने हेतु जागरूक किया जाये,जिन मतदाता का नाम अभी तक मतदाता सूची में नही जुड़ पाया है वे अभी भी 11 अप्रैल तक फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ सहित समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।