अमेठी।फायर ब्रिगेड के समय से न पहुचने पर लगभग 12-13 बीघा गेंहू जलकर राख

0 87

- Advertisement -

अमेठी।फायर ब्रिगेड के समय से न पहुचने पर लगभग 12-13 बीघा गेंहू जलकर राख

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

भेटुआ ब्लाक के संडीला ग्रामसभा में करीब 1.45 मिनट पर प्रकृतिक आपदा का कहर टूटा जब गेंहू के खेत में आग का कहर फैल गया।जिससे गांव वाले आग को बुझा न पाये और बुझाने की तो बड़ी कोशिश की लेकिन नही बुझा सके।

गांव के जितेंद्र शर्मा का कहना है कि गांव के लगभग 12-13 लोगो का कुल मिलाकर 12-13बीघा गेंहू जलकर राख हो गया और कहा अगर फायर ब्रिगेड समय पर आ जाती तो शायद गेंहू की फसल बच जाती।अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्निकांड की जानकारी दे दी गई है।