अमेठी।फायर ब्रिगेड के समय से न पहुचने पर लगभग 12-13 बीघा गेंहू जलकर राख
अमेठी।फायर ब्रिगेड के समय से न पहुचने पर लगभग 12-13 बीघा गेंहू जलकर राख
चंदन दुबे की रिपोर्ट
भेटुआ ब्लाक के संडीला ग्रामसभा में करीब 1.45 मिनट पर प्रकृतिक आपदा का कहर टूटा जब गेंहू के खेत में आग का कहर फैल गया।जिससे गांव वाले आग को बुझा न पाये और बुझाने की तो बड़ी कोशिश की लेकिन नही बुझा सके।
गांव के जितेंद्र शर्मा का कहना है कि गांव के लगभग 12-13 लोगो का कुल मिलाकर 12-13बीघा गेंहू जलकर राख हो गया और कहा अगर फायर ब्रिगेड समय पर आ जाती तो शायद गेंहू की फसल बच जाती।अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्निकांड की जानकारी दे दी गई है।