अमेठी।थाना क्षेत्र मुंसिगंज पश्चिम दुवारा गोवर्द्धनपुर में लगी आग, स्मृति ईरानी मौके पर मौजूद

0 272

- Advertisement -

अमेठी।थाना क्षेत्र मुंसिगंज पश्चिम दुवारा गोवर्द्धनपुर में लगी आग, स्मृति ईरानी मौके पर मौजूद

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज अमेठी के पश्चिम दुवारा गांव में भीषण आग लगने से गेहूं की फसल नष्ट हो गई।

इस मौके पर स्मृति ईरानी भी अपने जनसंपर्क के दौरान अपने दल बल के साथ वहा पर पहुच गई।और बोला कि फायर ब्रिगेड अभी तक नहीं आयी उन्होंने तत्काल डी एम को फोन किया तो डी एम साहब ने कहा कि वी आई पी ड्यूटी में है तो स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता का काम पहले होना चाहिए वी आई पी ड्यूटी बाद में।

तुरंत ही फायर ब्रिगेड वहा पर पहुच कर आग पर काबू पा लिया। स्मृति ईरानी ने भी आग बुझाने में गांव वाले के साथ आग बुझाने में मदद की।

गेहूँ के खेत में आग लगने से हजारो बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।