अनियंत्रित ट्रैक्टर के घर में घुस जाने से दो लोग घायल- जौनपुर

0 138

- Advertisement -

अनियंत्रित ट्रैक्टर के घर में घुस जाने से दो लोग घायल
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर के घर में घुस जाने से दो लोग घायल हो गए। दो अन्य हादसों में बाइक सवार युवक व किशोर जख्मी हो गए।
जफराबाद थाना क्षेत्र के साबड़े पुर निवासी शिवशंकर जयसवाल का ड्राइवर सतीश ट्रैक्टर पर सरिया लादकर कबूलपुर से जफराबाद की तरफ जा रहा था। जैतपुर में जोगी वीर बाबा के पास अनियंत्रित होकर वृद्धा राजकुमारी के घर में घुस गया चारपाई पर सो ई राजकुमारी व गिरने से पहिए के नीचे आ गया। चालक सतीश जी घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के 3 ग्राम निवासी बिहारीलाल गौतम का पुत्र निखिल 11 रविवार देर शाम सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से घायल हो गया बढ़िया हो कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर गांव में सोमवार की सुबह कार व बाइक की टक्कर हो गई बाइक सवार जिला मऊ गांव निवासी विवेक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीएचसी से वाराणसी रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -