प्रतापगढ़ -थाना उदयपुर के गांव रंजीतपुर में विजली ना पहुँचने पर ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार,व किया प्रदर्शन

0 501

- Advertisement -

*प्रतापगढ़ जनपद से बड़ी खबर*

*जनता ने अबकी बार लोकसभा चुनाव में मत का बहिष्कार करने का लिया निर्णय,..
*योगी सरकार से गांव में बिजली देने की की नारेबाजी,…
*मामला थाना उदयपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजीतपुर का..

- Advertisement -

जनपद के थाना उदयपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजीतपुर की जनता ने अबकी बार लोकसभा चुनाव में मत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस गांव में विद्युत पोल तो खड़े कर दिए गए हैं लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी खम्भों पर तार न लगने से जनता में आक्रोश व्याप्त है और वह मोदी सरकार से और योगी सरकार से बिजली सप्लाई की मांग कर रहे हैं यही नहीं कई गांव में इस तरीके से खड़े पोल जनता का मुंह चिढ़ा रहे हैं।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत गांव में विद्युतीकरण किया जा रहा है लेकिन केवल गांव में सिर्फ पोल खड़े कर विभाग अपनी जिम्मेदारी से जैसे मुक्त दिख रहा है इसी मामले को लेकर गांव की जनता ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मूड बना लिया है।

बाइट/-ग्रामीण