पुलिस का पत्रकारों के प्रति उदासीन कार्यशैली से पत्रकारों में रोष -जौनपुर
पुलिस का पत्रकारों के प्रति उदासीन कार्यशैली से पत्रकारों में रोष
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
केराकत जौनपुर। स्थानीय पत्रकार संघ में पुलिस के कार्यशैली से पत्रकारों में रोष पत्रकारों ने शनिवार को एक बैठक कर पुलिस के खिलाफ पत्रकारों के प्रति उदासीन रवैए से रोष व्यक्त किया है। शुक्रवार को केराकत पुलिस द्वारा वर्कआउट के खुलासे को लेकर पत्रकारों को कोतवाली में बुलाया गया था जहां पर सभी पत्रकार पहुंचे काफी, देर इंतजार करने के बाद पत्रकारों ने कहा जरा आप लोग जल्दी कर दी तभी कांस्टेबल पंकज यादव ने कहा ज्यादा बकबक मत करो जिसको जाना है चला जाए जिसकी पत्रकारों ने घोर निंदा की है। इस अवसर पर योगेंद्र यादव अमित सिंह दिलीप विश्वकर्मा पुष्पेंद्र सिंह केतन विश्वकर्मा प्रवीण कुमार व मनीष वर्मा अमित कुमार गुप्ता अवनीश यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे