कटघरे में आए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जाने क्या है मामला -जौनपुर

0 34

- Advertisement -

कटघरे में आए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जाने क्या है मामला
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। विगत दिनों बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया और दर्जनों शिक्षक का वेतन रोका गया है। इस कार्यवाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने जांचकर्ताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला ने आज बीएससी को प्रार्थना पत्र देकर सीधा आरोप लगाया कि जांच करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी अपने साथ अपने अपने चाहते शिक्षकों को साथ लेकर गए थे जबकि उन शिक्षकों को विद्यालय में मौजूद रहकर शैक्षणिक कार्य करना था। अगर अरविंद शुक्ला का आरोप सही है तो अपनों पर रहम गैरो पर सितम वाली कहावत चरितार्थ हुई है। बीते 4 अप्रैल को सिरकोनी ब्लाक में एक स्कूल का निरीक्षण बीएसए द्वारा किया गया था नेहरू नगर विद्यालय का निरीक्षण शाहगंज के खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण के लिए वे अपने साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राजीव मयंक को साथ लेकर गए थे सलखापुर के विद्यालयों का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी केराकत ने किया था। उन्होंने अपने साथ बेहडा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रदीप यादव को साथ लेकर गए थे इसी तरह मरियाहू के बीएसए ने रामनगर भरथना के प्रधानाध्यापक दिनेश प्रताप सिंह को अपने साथ ले जाकर स्कूलों का निरीक्षण किया था।
जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने इसे गैरकानूनी बताते हुए कहा कि एक तरफ बीएससी लोग विद्यालयों का निरीक्षण करके गैरहाजिर अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपने चहेते शिक्षकों स्कूल छुड़वा कर अपने साथ ले जा रहे हैं इन तीनों बीएससी के साथ साथ उन शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए जो लोग अपने विद्यालय का पठन-पाठन का कार्य छोड़कर बीएसपी के साथ गए हुए थे

- Advertisement -