अराजक तत्वों ने हौंडा सिटी कार को किया आग के हवाले- जौनपुर

0 177

- Advertisement -

अराजक तत्वों ने हौंडा सिटी कार को किया आग के हवाले जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
केराकत जौनपुर। बताते चलें कि आज रात लगभग 2: 00 बजे के लगभग केराकत नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या नरहन में डॉक्टर बहादुर अली खान के हॉस्पिटल के बगल में पुलिया के पास पार्किंग में खड़ी होंडा सिटी कार को कुछ अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जब आग की लपटों से गाड़ी का टायर फटने लगा तो लोगों को खबर हुई लोग मौके पर पहुंचे तथा काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आज काफी भयानक रूप ले रही थी जिससे कि काफी नुकसान हो सकता था। इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को मिलते ही प्रशासन पहुंच औपचारिक कार्यवाही के बाद वाहन स्वामी ग्यासुद्दीन खान से पूछताछ करके चली गई। जिसके बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है