अयोध्या-स्कूटी की चपेट में आने से छात्रा गंभीर रूप से घायल ,जिला हॉस्पिटल रिफर
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या
स्कूटी की चपेट में आने से ग्राम विद्यालय इंटर कॉलेज को दहला की छात्रा चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल जिला हॉस्पिटलरिफर
स्कूटी की चपेट में आने से ग्राम विद्यालय इंटर कॉलेज कुदायला पढ़ने जा रही तारुन थाना क्षेत्र के हरिनाथपुर निवासी साइकिल सवार 13 वर्षीय कक्षा 7 की छात्रा घायल हो गई। जिसे बेहोशी की हालत में एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा बीकापुर जाना बाज़ार मार्ग पर कुदायला मोड़ पास शुक्रवार सुबह हुआ। स्कूटी चालक महिला अध्यापिका बताई जाती है। हादसे के बाद स्कूटी लेकर अध्यापिका मौके से फरार हो गई। घटना कोदई ला निवासी बुधराम दलित के घर के सामने इस्थित उन्हीं की नतिनी थी
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
मनोज तिवारी की फोटो अयोध्या 99 57 650 5