अयोध्या-भरतकुंड मेले में आए श्रद्धालुओं को निशुल्क जल पिला रहे है निषाद समाज के राम जन्म
- Advertisement -
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या
भरतकुंड मेले में आए श्रद्धालुओं को निशुल्क जल पिला रहे है निषाद समाज के राम जन्म
- Advertisement -
– मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के छोटे भाई भरत की तपोस्थली भरत कुंड पिंडदान और पीचासी मेले के लिए विश्व प्रसिद्ध महान धार्मिक ग्रंथ रामायण और महाभारत में प्रसिद्ध है पौराणिक स्थल भरतकुंड पर लगने वाला 2 दिवसीय पिसाची मेला शुरु हो गया है फिलहाल या पौराणिक मेला भरतकुंड कुंड महोत्सव से लेकर भरतकुंड कुंड महोत्सव के समापन तक चलेगा बताते चलें भरतकुंड महोत्सव में भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री वा कद्दावर नेता के आने की उम्मीद है जिनके द्वारा भरतकुंड महोत्सव का आगाज किया जाएगा आज सुबह भोर से ही श्रद्धालुओं पिशाची कुंड में डूबकिया लगा रहे हैं सरोवर पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी है। पूजा अर्चना करने के बाद भरतकुंड बाबा आरती कछ के सामने टांगे गए घंटे को बजाने से सभी मनोकामना पूरी होती है पुराणों में यह माना जाता है
“ना सौ काशी ना एक पिशाची “की किवदंती पुरातन काल से प्रसिद्ध है कहते हैं कि काशी में 100 बार स्नान करने से जितनी पुण्य मिलती है यहां एक बार स्नान करने पर उतना पुण्य मिलता है जहां एक तरफ मेले में आए श्रद्धालुओं भरत की तपोस्थली भरतकुंड में पूजा अर्चना और दर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ युवा नेता रामजन्म निषाद अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मेले में आए श्रद्धालुओं को निशुल्क जल पिलाने का काम कर रहे है उनके इस समाज सेवा भावना को देखते हुए जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया यह पुण्य का काम मैं पिछले 10 वर्षों से करता चला आ रहा हूं बताते चले पौराणिक पिचासी मेला हर वर्ष भरत की तपोस्थली भरत कुंड पर लगता है यही नहीं यदि किसी व्यक्ति पर जानकार पंडितों का कहना है कि यदि किसी के ऊपर पिशाचों की साया हो तो वह दूर हो जाता है।पिछले वर्षों से इस वर्ष मेले में ज्यादा दुकानें ज्यादा भीड़ है।।स्थानीय लोग तथा ग्राम प्रधान रामकृष्ण पाण्डेय मेले की देखरेख में जुटे है। तो वही पिपरी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तेज बहादुर यादव अवैध वसूली करने वाली अराजक तत्वों पर नजरें गड़ाए हुए हैं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है।फिरहाल सुरक्षा के लिए चौकीइंचार्ज भदरसा सत्येंद्र पाल सिंह महिला एवं पुरुष आरक्षी के साथ मेले की सुरक्षा मे लगें हैं। मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 99 8457 6505
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के दिन न्यूज़ चैनल अयोध्या
नेशनल हाईवे 58 पर एक अनियंत्रित कार नहर में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत एक घायल
अयोध्या नेशनल हाईवे 28 पर एक कार के अनियंत्रित हो कर नहर मे गिरने से तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक गायब है एक को रेस्क्यू ऑपरेशन करके पुलिस ने बचा लिया है । मामला कोतवाली रुदौली के रौजागांव चीनी मिल के पास का है । जहां कानपुर से खरीदारी करके एसयूवी में सवार पांच दोस्त वापस अपने घर देवरिया जा रहे थे । उसी दौरान रौजागाव के पास बनी नहर में कार अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक नहर में तेज बहाव होने के कारण बह गया मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला। कार में सवार पांच दोस्त अंसारी, साजिद ,अजय, विकास, और मोनू 1 दिन पहले देवरिया से कानपुर कपड़े की खरीदारी करने के लिए गए थे। खरीदारी करने के बाद देर शाम वापस अपने घर देवरिया जा रहे थे । वापसी के दौरान लगभग 3:00 बजे के करीब यह दुर्घटना घटी है । पांच दोस्तों में से बच्चे एक दोस्त मोनू का कहना है कि कार चला रहे साथी दोस्त को नींद आने की वजह से कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी । हालांकि मौके पर पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जिसमें एक युवक को तो जिंदा बचा लिया तीन डेड बॉडी को बरामद किया । तीनों दोस्तों के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को सूचित किया है ।
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 99 8457 6505