अयोध्या-भरतकुंड/-नौ दिवसीय श्री राम कथा आरंभ,आयोजन कर्ता ने दी जानकारी
26 अप्रैल 2019 से नव दिवसीय श्रीराम जन्मभूमि एवं विश्व कल्याण के लिए श्री राम कथा एवं हनुमान महायज्ञ का किया गया आयोजन
26 अप्रैल 2019 से नव दिवसीय श्रीराम जन्मभूमि एवं विश्व कल्याण के लिए श्री राम कथा एवं हनुमान महायज्ञ का किया गया आयोजन
शुक्रवार को 3 किलोमीटर महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
अयोध्या जनपद के भरतकुंड दर्शन नगर मार्ग पर श्री राम कुटी नारायण धाम पर आज से दो दिवसीय श्री राम कथा एवं हनुमान महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास पवन कौशिक के साथ 11 आचार्य कथा का शुभारंभ करेंगे यह कथा सायं 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक श्री राम कुटी नारायण धाम में होगी
क्या कहते हैं आयोजक प्रबंधक संत हरिनारायण दास
- “शुक्रवार को 3 किलोमीटर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई और जन्मभूमि विश्व कल्याण के लिए इस राम कथा का आयोजन किया गया है हम निवेदन करते हैं कि भारी संख्या में क्षेत्र से कथा श्रवण के लिए भक्तगण आये। शुभ कलश यात्रा 26 अप्रैल 2019 शुक्रवार प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 10:00 बजे तक किया गया इसके अलावा पूर्णाहुति 4 मई 2019 दिन शनिवार भोग प्रसाद वितरण 5 मई 2019 रविवार शाम 5:00 बजे किया जाएगा”
कार्यक्रम में साधु नाथ पांडे प्रमुख मां शाकंभरी शिव हनुमान मंदिर सूरत गुजरात काशी कमलेश सिंह शंकर लाल शर्मा तिवारी बृजेश तिवारी पंकज सिंह किरण पाल सिंह दिलीप सिंह रुकमणी देवी उमाशंकर यादव प्रधान कृपा निधान तिवारी अखिल भारतीय चाणक परिषद संरक्षक राजन पांडे समाजसेवी सहित सैकड़ों की संख्या में इस राम कथा का आयोजन में हाथ बंटा रहे है
मनोज तिवारी report Ayodhya 99 84 57 6505