अयोध्या-परीक्षा देने जा रही छात्रा को कार ने मारी टक्कर,पिता पुत्री घायल , पटरंगा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

0 139

- Advertisement -

*परीक्षा देने जा रही छात्रा को कार ने मारी टक्कर,पिता पुत्री घायल

पटरंगा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

- Advertisement -

मनोज तिवारी  ब्यूरो चीफ के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

अयोध्या:-रूदौली सर्किल क्षेत्र के पटरंगा थाना अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अशरफपुर गंगरेला मोड़ के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने पिता के साथ बाइक से परीक्षा देने जा रही छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिता पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुचीं डायल 100 ने एम्बुलेंस की मदद से घायल पिता पुत्री को सीएचसी मवई भेजवाया जंहा दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे बाराबंकी जनपद के दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अवशेरगढ़ निवासी शीतला बक्स सिंह अपनी पुत्री अंजलि सिंह को लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर पटरंगा थाना अन्तर्गत अशरफपुर गंगरेला मोड़ के पास स्थित पंडित प्राण नाथ कामता प्रसाद महाविधालय अमहिया बाराबंकी में स्नातक की परीक्षा दिलाने जा रहे थे वह विद्यालय के मार्ग पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आरही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार शीतला बक्स सिंह उनकी पुत्री अंजलि सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर डायल 100 व एम्बुलेंस ने मौके पर पहुँच कर दोनों घायलों को सीएचसी मवई ले गई जंहा दोनों का इलाज चल रहा है।बताया जाता है कि छात्रा अंजलि बीए तृतीय वर्ष का पेपर देने पंडित प्राण नाथ कामता प्रसाद महाविधालय अमहिया बाराबंकी जा रही थी।इस घटना के बावत पटरंगा थाना प्रभारी संतोष सिहं ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हल्का दरोगा व डायल 100 की टीम गई थी जो दोनो घायलों को एम्बूलेंस से सीएचसी मवई भेजा गया है और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है लेकिन अभी तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर करवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या 99 8457 6505