अयोध्या- जनपद की बीकापुर तहसील क्षेत्र के जाना बाजार गांव के निकट स्थित चौबेपुर गांव में 11000 वोल्टेज की लाइन हुई शॉर्ट सर्किट
अयोध्या जनपद की बीकापुर तहसील क्षेत्र के जाना बाजार गांव के निकट स्थित चौबेपुर गांव में 11000 वोल्टेज की लाइन हुई शॉर्ट सर्किट
दर्जनों महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल
चौबेपुर गांव में दौड़ गई 11 हजार वोल्टेज की लाइन शॉर्ट सर्किट होने से आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए । विद्युत तारों के टकराहट व उससे निकल रही चिंगारी देख गांव में हाहाकार मच गया । इसकी सूचना विद्युत सब स्टेशन पर देकर गांव वालों ने लाइन बंद करवाया । ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए जिले पर भेज दिया ।
घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज में विद्युत सब स्टेशन के केलालाल खा के जाना बाजार के चौबेपुर में शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे हुई ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट हुए विद्युत की चपेट में आने से बिंदु पत्नी जय प्रकाश, सुरेश पुत्र राम नयन, कविता पुत्री सूबेदार, प्रिंसी पुत्री उमाशंकर सहित नेहा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए । इसी बीच सूचना पर पहुंचे विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता आदित्य कुमार ने घायलों का हालचाल जाना । ग्रामीणों ने तत्काल सभी को उपचार के लिए 108 पर फोन कर आई हुई एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भिजवाया । लोगों के आक्रोश को देखते हुए अवर अभियंता आदित्य कुमार कर्मराज यादव ने अपने कर्मचारियों से गांव के अंदर 11 वर्ष पहले से जा रही 11 हजार विद्युत लाइन को 440 वोल्ट में तब्दील कराते हुए गांव के बाहर ट्रांसफार्मर लगवा दिया । विद्युत शार्ट सर्किट से सूबेदार, महेश कुमार, श्यामलाल, ओम प्रकाश, अवधेश दुबे, रामदेव, राम मिलन, राजकुमार सहित कई ग्रामीणों के लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए । इस दौरान गांव के शेर बहादुर शेर राजेश वर्मा रणधीर सिंह प्रदीप सोनी सहित ग्रामीण लगे रहे । खबर लिखे जाने तक घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।