अयोध्या-उपनिदेशक पशुपालन ने तारुन पशु अस्पताल पहुँच किया औचक निरीक्षण रही अफरा तफरी

0 104

- Advertisement -

उपनिदेशक पशुपालन ने तारुन पशु अस्पताल पहुँच किया औचक निरीक्षण रही अफरा तफरी

================================

- Advertisement -

मनोज तिवारी  के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

 

उपनिदेशक पशुपालन डॉ0 अनूप कुमार सिंह ने गुरुवार को अचानक तारुन अस्पताल पहुँच व्यवस्था ओ का जायजा लिया । उनके पहुँचते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल पहुँचते ही उन्होंने टीकाकरण,पशु गणना, दवा स्टाक,साफ सफाई, सहित अन्य कार्यो की गहनता से जांच पड़ताल किया।मौके पर मौजूद प्रभारी डॉ0 लालमनि प्रजापति ने अभलेखो का आंकड़ा उपलब्ध कराकर पूरी हकीकत बतायी।व्यवस्थाओ से खुश उपनिदेशक करीब एक घंटे बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गये।।     पशु चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ0 लालमनि ने बताया कि व्यवस्थाये ठीक देख उपनिदेशक ने स्टॉप के कार्यो की प्रशंसा किया।

मनोज तिवारी  अयोध्या 9984 57 650 5