अमेठी-मिनी आई टी आई 2018 की परीक्षा 08 अप्रैल 09 अप्रैल 2019 को

0 150

- Advertisement -

अमेठी।मिनी आई टी आई 2018 की परीक्षा 08 अप्रैल 09 अप्रैल 2019 को

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।03 अप्रैल 2019 जिलाधिकारी डा0 राममनोहर मिश्र के निर्देशानुसार जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी विद्या देवी ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग (मिनी आई0टी0आई0) की वर्ष 2018 की परीक्षाएं दिनांक 08 अप्रैल 2019 से 09 अप्रैल 2019 तक के मध्य दो पालियों में सम्पन्न करायी जायेंगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद में मदरसा दारूल उलुम गौसिया तेगिया, रसूलाबाद मुसाफिरखाना अमेठी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।परीक्षाथियों के प्रवेश-पत्र उनके मदरसे की पर उपलब्ध हैं।समस्त परीक्षार्थी अपने मदरसे से प्रवेश-पत्र करेंगे।